…जब CM शिवराज से अस्पताल में मिले कोरोना पॉजिटिव विधायक
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज कोरोना पॉजिटिव हैं और वे भोपाल के अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है जो वायरल हो रही है। दरअसल टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और उनकी पत्नी ने चिरायु अस्पताल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके भर्ती रूम में जाकर मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं और चिरायु अस्पताल में ही भर्ती हैं। मामला चाहे जो भी हो लेकिन यह मुलाकात इस तरह से मेल-मिलाप कहां तक जरूरी और उचित है और क्या यह CM की सुरक्षा और उनके इलाज में लापरवाही और स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं हैं? ऐसे बहुत से सवाल खड़े करती है।