MP: सड़क किनारे जूता बेचते हैं पिता, बेटी ने 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 97 फीसदी अंक हासिल कर पेश की मिसाल
MP: कहते हैं कि अगर एक बार मन में किसी लक्ष्य को पाने का ठान लिया जाए तो सफलता फिर ज्यादा दिन तक दूर नहीं रह पाती। इस बात को सच साबित कर दिखाया है मध्य प्रदेश के श्योपुर से ताल्लुक रखने वाली 12वीं की छात्रा मधु आर्या ने। मधु ने 12वीं में साइंस स्ट्रीम में 97 फीसदी अंक हासिल कर मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। लेकिन 12वीं की इस छात्रा ने जिन हालातों में सफलता पाई है, वो हर किसी छात्र-छात्रा के लिए एक मिसाल है।
दरअसल मधु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। छात्रा के पिता सड़क के किनारे फुटपाथ पर जूते बेचते हैं। यह छोटी सी दुकान भी किराए की है। वहीं मधु के अलावा उनके चार बहन और एक भाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस छोटी सी दुकान से ही उनके परिवार का पूरा भरण-पोषण होता है। ऐसे में सभी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाना आसान नहीं है। छात्रा के पिता को पढ़ाई के लिए उधार मांगना पड़ता है।