अस्पताल में खुद के लिए चाय बना रहे एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, कपड़े धोने को लेकर दिया यह तर्क

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों भोपाल के चिरायू अस्पताल में अपना कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। इसके साथ ही वो अपने सरकारी कार्यों को भी निपटा रहे हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों और मंत्रियों के साथ भी बैठक कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में बताया कि वो अस्पताल में अपने कपड़े भी खुद ही धो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मुझे फायदा हो रहा है। फिजियोथेरेपी सेशन के बाद मैं मुट्ठी नहीं बंद कर पहा रहा था, क्योंकि हाल ही में मेरा ऑपरेशन हुआ था, लेकिन अब यह पूरी तरह से ठीक है। इसके अलावा अपने लिए चाय भी वो खुद बना रहे हैं। उनका मानना है कि किसी स्वस्थ व्यक्ति को कोरोना संक्रमित के कपड़े नहीं धोने चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की है

मंत्रियों से बात करते हुए सीएम ने कहा, “मैं ठीक हूं और सक्रिय रहने की कोशिश कर रहा हूं। मेरी खांसी लगभग दूर हो गई है और मुझे अब बुखार नहीं है। COVID-19 ने मुझे आत्मनिर्भर होना सिखाया है।” उन्होंने आगे कहा, “हमने अपने देश की पहली आभासी कैबिनेट बैठक की मेजबानी करके आज इतिहास बनाया है। यह हमारी शपथ को प्रदर्शित करने का समय है, चाहे कोई भी परिस्थिति हो, हम लोगों और राज्य की वृद्धि और विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।” राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाद में बताया कि बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए, जिनमें चंबल एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर ‘चंबल प्रोग्रेसवे’ शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555