अस्पताल में खुद के लिए चाय बना रहे एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, कपड़े धोने को लेकर दिया यह तर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों भोपाल के चिरायू अस्पताल में अपना कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। इसके साथ ही वो अपने सरकारी कार्यों को भी निपटा रहे हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों और मंत्रियों के साथ भी बैठक कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में बताया कि वो अस्पताल में अपने कपड़े भी खुद ही धो रहे हैं।
#WATCH Since I am #COVID positive, I’ve been washing my clothes myself. This has benefitted me a lot. Even after several physiotherapy sessions, I wasn’t able to clench my fist as my hand was recently operated on, but now it is perfectly fine: Madhya Pradesh CM SS Chouhan. pic.twitter.com/W1SEfxhQEq
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मुझे फायदा हो रहा है। फिजियोथेरेपी सेशन के बाद मैं मुट्ठी नहीं बंद कर पहा रहा था, क्योंकि हाल ही में मेरा ऑपरेशन हुआ था, लेकिन अब यह पूरी तरह से ठीक है। इसके अलावा अपने लिए चाय भी वो खुद बना रहे हैं। उनका मानना है कि किसी स्वस्थ व्यक्ति को कोरोना संक्रमित के कपड़े नहीं धोने चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की है
मंत्रियों से बात करते हुए सीएम ने कहा, “मैं ठीक हूं और सक्रिय रहने की कोशिश कर रहा हूं। मेरी खांसी लगभग दूर हो गई है और मुझे अब बुखार नहीं है। COVID-19 ने मुझे आत्मनिर्भर होना सिखाया है।” उन्होंने आगे कहा, “हमने अपने देश की पहली आभासी कैबिनेट बैठक की मेजबानी करके आज इतिहास बनाया है। यह हमारी शपथ को प्रदर्शित करने का समय है, चाहे कोई भी परिस्थिति हो, हम लोगों और राज्य की वृद्धि और विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।” राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाद में बताया कि बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए, जिनमें चंबल एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर ‘चंबल प्रोग्रेसवे’ शामिल है।