कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले रघुराज कंषाना निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मुरैना: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मुरैना पूर्व विधायक रघुराज कंषाना भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। रघुनाज कंषाना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि कंषाना कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे।
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक टू नेट मशीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुरैना में कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1531 पर पहुंच गई है वहीं 1366 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जिले में 9 मरीजों की मौत हो चुकी है और 165 एक्टिव केस हैं।