सियासी संग्राम के बीच पालयट ने स्पीकर जोशी को जन्मदिन पर दी बधाई
जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच आज राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का जन्मदिन है। कांग्रेस के बागी नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उन्हें मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। पायलट ने ट्वीट करके कहा, ‘राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’
गौरतलब है कि सचिन पायलट समेत पार्टी के 19 विधायकों के बगावत के बाद राज्य में सियासी संकट जारी है। पार्टी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल न होने पर पायलट पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें उप-मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। पार्टी ने अन्य विधायकों पर भी कार्रवाई की। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस भी जारी किया गया। विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। अयोग्यता नोटिस को विधायकों ने राजस्थान हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने 24 जुलाई तक बागी विधायकों के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ स्पीकर सीपी जोशी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। बाद में उन्होंने याचिका वापस ले ली।
राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री में बदल गई सियासी लड़ाई
राज्य में पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच शुरू हुई सियासी लड़ाई राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री में बदल गई है। राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम गहलोत के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर टकराव जारी है। गहलोत चाहते हैं कि 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाई जाए। वहीं राज्यपाल मिश्र इसे लेकर तीन बार प्रस्ताव लौटा चुके हैं। विधानसभा सत्र बुलाने की गहलोत सरकार की मांग पर राज्यपाल ने तीन बातों पर स्पष्टीकरण मांगा है। राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस देने के अलावा बहुमत साबित करने और कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को स्पष्टीकरण मांगा है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.