मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी धर्मपत्नी कोरोना पॉजिटिव, सिंधिया ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
इंदौर: मध्यप्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी धर्मपत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री सिलावट और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री सिलावट आज ही इंदौर कलेक्ट्रेट ऑफिस के nic रूम में वर्चुअल केबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा नेताओं और अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है।
मंत्री सिलावट के संक्रमित होने के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उनके कुशल मंगलकामना की है।
बता दें कि मंत्री सिलावट सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए कई दिनों से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। चार-पांच दिन में ही वे करीब साढ़े तीन हजार लोगों से मिल चुके हैं। शिवराज के साथ उनकी टीम के दो मंत्रियों के पॉजिटिव आने के बाद अब बाकी मंत्रियों में भी संक्रमण होने संभावना जताई जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.