कोरोना के चलते छतरपुर बुंदेलखंड में टॉप पर, नहीं थम रहे कोरोना के मामले
छतरपुर: जिले में कोरोना की वजह से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को सागर मेडिकल कॉलेज में छोटी कुंजरहटी गांव की निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह महिला मंगलवार को सागर रेफर किए गई थी। बुधवार को हार्ट अटैक हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई। छतरपुर जिले में कोरोना के कारण यह आठवीं मौत का मामला सामने आया है।
अब तक हो चुकी है 8 मरीजों की मौत…
- गायत्री मंदिर के पास रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध आचार्य की सागर में मौत हटवारा मोहल्ला निवासी इलेक्ट्रिक व्यवसाई
- 7 वर्षीय राजू असाटी की सागर में मौत बिजावर के रतनगंज मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय बस कंडक्टर खुदा बख्श की सागर में मौत
- मनिहारी मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय धनीराम अनुरागी की जिला अस्पताल छतरपुर में मौत
- महल रोड परवारी मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय निरंजन बड़कुल कन्नी जैन की सागर में मौत
- बेनीगंज मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय मुस्ताक अली पप्पू नोटरी की ऑक्सीजन की कमी के कारण परा चौकी के पास मौत
- कोविड-19 सेंटर कन्या छात्रावास महोबा रोड में 33 वर्षीय मोहम्मद समीर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या से मौत
- छोटी कुंजरेहटी निवासी 60 वर्षीय महिला की सागर में मौत