वॉल्वो बस पिलर से टकराई, एक की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
आगरा। गुरुवार देर रात तीन बजे लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर फीरोजाबाद में तेज रफ्तार वॉल्वो बस डिवाइडर के बीच लगे पिलर से जा टकराई। गंभीर हादसे में 50 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद मामूली घायल यात्रियों को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
गुरुवार शाम को प्रतापगढ़ से वोल्वो बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस में 57 यात्री सवार थे। देर रात लगभग तीन बजे फीरोजाबाद के नगला खंगार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस अचानक होकर डिवाइडर चढती हुई दिशा सूचक बोर्ड के पिलर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सो रहे यात्री सीट से नीचे गिर गए । घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने पुलिस को सूचना देकर यात्रियों को निकालना शुरू किया। थोड़ी देर में एएसपी डॉक्टर ईरज राजा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए । घायलों को एम्बुलेंस से शिकोहाबाद संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा। जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर फीरोजाबाद रेफर कर दिया गया। हादसे में 50 वर्षीय ड्राइवर मुख्तार निवासी सोनिल विहार दिल्ली की मौत हो गई जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एएसपी का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ। यात्रियों को रवाना कर दिया गया है।
ये हुए गंभीर घायल
– शिवांशी( 5 ), प्रमोद कुमार वर्मा बचिया दीवान थाना लालगंज प्रतापगढ़ ( 45), दयाशंकर यादव( 40) निवासी अठपुर सोना प्रतापगढ़, राजकुमार गिरी (50) निवासी अमिता विहार कॉलोनी कर्बला नगर दिल्ली। राजन मिश्रा निवासी अमेठी।
हादसे में अन्य घायल
-एसके सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप
-रेनू पत्नी महेंद्र प्रताप
-शिवांश पुत्र महेंद्र प्रताप
निवासी, कल्याणपुरी दिल्ली
-प्रमोद कुमार पुत्र देवी प्रसाद वर्मा व उनका भतीजा संतोष
निबासी- बसिया दीवान खंडवा सोना थाना लालगंज प्रतापगढ
-रामकली पत्नी राधेश्याम
निवासी , कर्तपुर थाना सांगीपुर प्रतापगढ
-प्रमोद और- सतीश निवासी प्रतापगढ
– शबनम- निवासी बरियारपुर अमेठी
– राजन निवासी अमेठी
– दयासंकर निवासी अठपुर सोला प्रतापगढ
– राजकुमार गिरी निवासी- अम्बिका बिहार कॉलोनी दिल्ली