कोरोना प्रसार के चलते ट्रंप ने दिया राष्ट्रपति चुनाव टालने का सुझाव, अमेरिका में सियासत शुरू
वाशिंगटन। कोरोना वायरस के प्रबल प्रसार के मद्देनजर ट्रंप ने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को टालने का सुझाव दिया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि डाक से होने वाले मतदान में धोखाधड़ी होने का खतरा ज्यादा है। इसका असर चुनाव परिणामों में दिख सकता है। इससे चुनाव परिणाम के नतीजे गलत आ सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि जब तक देश कोरोना सक्रंमण से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक मतदान कराना सुरक्षित नहीं होगा। बता दें कि ट्रंप लंबे समय से राष्ट्रपति चुनाव में मेल-इन-वोटिंग की मुखालफत कर रहे हैं। वह लगातार कहते आए हैं कि यह अतिसंवेदशील है। इसमें धोखाधड़ी की ज्यादा चांस है। हालांकि, यह कहा जाता रहा है कि ट्रंप ने अपने दावों के समर्थन में कम प्रमाण दिए हैं।
राष्ट्रपति के पास नहीं चुनाव स्थगित करने का अधिकार
बता दें अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप को स्वयं चुनाव स्थगित करने का अधिकार नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव को टालने के लिए कांग्रेस का अनुमोदन लेना अनिवार्य है। बिना कांग्रेस के अनुमोदन के राष्ट्रपति चुनाव को स्थगित या तय समय सीमा को नहीं बढ़ा सकते हैं। राष्ट्रपति के पास कांग्रेस के दोनों सदनों में प्रत्यक्ष शक्ति नहीं है।