Sushant Singh के ट्रेनर का दावा, रिया के लाइफ में आने के बाद खाने लगे थे डिप्रेशन की दवाइंया, हो जाती थी ऐसी हालत?
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके निधन को एक दो महीने होने जा रहे हैं। इस केस में दिन ब दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पहले सुशांत का परिवार चुप था लेकिन अब उनके पिता ने बेटे सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने हाल ही में पटना के रावीन नगर थाने में सुशांत सुसाइड केस में एफआईआर दर्ज कराई है। ये एफआईआर उन्होंने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ की है। वहीं एफआईआर में केके सिंह ने कई संगीन आरोप रिया पर लगाए हैं। इसी बीच अब सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर समी अहमद ने अब अपना बयान दर्ज कराया है। समी के बयान के बाद एक और बात निकलकर सामने आई है। समी अहमद ने हाल ही में टाइम्स नॉउ को अपना इंस्टरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में समी ने सुशांत को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया, ‘सुशांत एक बहुत ही अच्छे इंसान थे। उनके साथ पिछले 5 सालों तक काम किया। लेकिन उनका व्यवहार अचानक ही बदलने लगा था। ये बदलाव उनकी लाइफ में रिया चक्रवर्ती के आने के बाद देखने को मिला था।’
समी ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘दिसंबर 2019 से सुशांत कुछ दवाईंया ले रहे थे जो कि मेरे लिए आश्चर्य की बात थी। क्योंकि सुशांत पहले दवाओं में कभी विश्वास नहीं करते थे। ये दवाइयां उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे थे। इसे खाने के बाद उन्हें काफी बेचैनी होती थी और उनका शरीर सुन्न पड़ जाता था। मैंने उन्हें दवाइयों की जगह अपने शरीर और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा था लेकिन दिवंगत अभिनेता ने अपनी दवाइयों के कोर्स को पूरा करने पर जोर दिया।’
समी ने आगे कहा, ‘वह सुशांत के डिप्रेशन में होने के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। इसी वजह से मैंने उनके मामले में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि वह अपने बारे में अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि उन्हें हर चीज़ की पूरी जानकारी थी।’