ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से दोगुनी हुई- स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की स्थिति को लेकर दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक दो करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में छह लाख 60 हजार सैंपल टेस्ट हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से दोगुनी हो गई है। कोरोना की वजह से मृत्यु दर 25 मार्च के बाद से अब तक सबसे कम 2.10 फीसद हो गई है।
मंत्रालय ने आगे कहा कि कई राज्यों में टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि हुई है। आरटी – पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट दोनों बढ़े हैं। 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति मिलियन जनसंख्या पर रोज 140 से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। गोवा, दिल्ली, त्रिपुरा और तमिलनाडु ने अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई है।