अपने रंग को लेकर ऐसा महसूस करते थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, बोले- ‘फेयरनेस क्रीम लगाता था ताकि गोरा हो जाऊं’
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने रंग को लेकर बात की है। एक्टर ने बताया कि कैसे को ख़ुद को गोरा करने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल किया करते थे क्योंकि उन्हें अपने सांवले रंग को लेकर हीन भावना आती थी। सिनेमा एक्सप्रेस से बात करते हुए नवाज़ ने कहा, ‘मैं इन फेयरनेस क्रीमों का इस्तेमाल करते हुए ही बड़ा हुआ हूं। बल्कि एक बार तो ऐसा हुआ कि मुझे पता ही नहीं चला कि जो क्रीम में इस्तेमाल कर रहा हूं वो Fair and Lovely नहीं, बल्कि कोई फर्जी क्रीम Fare and Lovely है। मैंने ख़ुद को गोरा करने के लिए बहुत समय बर्बाद किया है’।
आगे नवाज़ ने कहा, ‘मेन स्ट्रीम बॉलीवुड में आपने किसी भी मेल एक्टर और फीमेल एक्ट्रेस को काला देखा है? पहले मुझे बहुत inferiority complex वाली फीलिंग हुआ करती थी, लेकिन बाद में मैंने एक अच्छी चीज़ महसूस की। वो ये कि मैं अपने चेहर का कुछ नहीं कर सकता। इसलिए मुझे अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। इस ट्रॉमा से निकलने में मुझे थोड़ा टाइम लगा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इससे बाहर निकलने का फैसला किया’।
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘रात अकेली है’ में नज़र आए हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है जिसका नाम है जटिल यादव और जिसके सांवले रंग की वजह से उसका रिश्ता नहीं हो रहा है। और नवाज़ की मां इस बात से काफी परेशान रहती हैं। नवाज़ को इस फिल्म में भी कई बार अपने चेहरे पर फेयरनेस क्रीम लगाते हुए देखा गया है।