क्या गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होगी सलमान ख़ान की राधे? जानें मेकर्स का प्लान

नई दिल्ली। कोराना वायरस महामारी की वजह से इस बार कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट स्थगित हो गई हैं। थिएटर कब तक खुलेंगे, इसे लेकर अब भी संशय बना हुआ है। कुछ फ़िल्में जो इस साल आने वाली थीं, उनकी रिलीज़ अगले साल के लिए टाल दी गई है। कई फ़िल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा रहा है।

ख़बर है कि सलमान ख़ान की इस साल ईद पर रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को अगले साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। फ़िल्म की कुछ दिनों की शूटिंग अभी बची है। एक गाना भी फिल्माया जाना बाकी है। लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग अटक गई थी। गणतंत्र दिवस पर इससे पहले सलमान की जय हो रिलीज़ हो चुकी है।

सूत्रों की मानें तो इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ किया जाएगा। इसलिए मेकर्स भी किसी जल्दबाजी में नहीं हैं। अगर अगले साल 26 जनवरी तक भी माहौल सामान्य नहीं हुआ तो मेकर्स अगली ईद तक का इंतज़ार करने के लिए भी तैयार हैं।

फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान बची हुई शूटिंग अक्टूबर या नवंबर तक कर सकते हैं। फिलहाल वह अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर हैं। ‘राधे’ फ़िल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वह अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म ‘गन्स ऑफ नॉर्थ’, ‘एक था टाइगर’ फिल्म की फ्रेंचाइजी और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ पर काम शुरू करेंगे।

‘कभी ईद कभी दिवाली’ की घोषणा सलमान ने इसी साल की थी। फिल्म ‘गन्स ऑफ नॉर्थ’ में आयुष गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जबकि सलमान पुलिस अफसर के किरदार में होंगे। बताया जा रहा है कि पहले फ़िल्म में सलमान मेहमान भूमिका में थे, लेकिन अब उनके किरदार को बढ़ाकर बीस मिनट का कर दिया गया है। सलमान ख़ान आख़िरी बार दबंग 3 के साथ पर्दे पर आये थे, जो 2019 के दिसम्बर महीने में रिलीज़ हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555