इस झूलते हुए पेड़ को देख उलझन में पड़ गए आनंद महिंद्रा, पूछा एक सवाल
बई में पिछले कुछ दिनों से बारिश जमकर आतंक मचा रही है। यहां 46 साल बाद हुई भयंकर बारिश ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बिजनसमैन आनंद महिंद्रा ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप मुंबई के हालातों का अंदाजा लगा सकते हैं।
आनंद महिंद्रा ने टविटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि मुंबई की बारिश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, उनमें से यह सबसे खतरनाक है। उन्होंने आगे लिखा कि हमें यह तय करना होगा कि ताड़ का पेड़ खुशी से तांडव कर रहा है- तूफान का आनंद ले रहा है- या फिर प्रकृति गुस्से में डांस कर रही है।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है तेज बारिश और हवा के चलते एक पेड़ इधर से उधर हो रहा है। आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक यूजर ने लिखा कि मैं कल्पना कर रहा हूं कि मैं पेड़ के ऊपरी हिस्से को पकड़े हुए हूं और उसके साथ झूल रहा हूं। आनंद महिंद्रा ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि मुझे यह एटिट्यूड पसंद आया। आप जैसे लोगों के लिए जीवन हमेशा एक सुखद सवारी रहेगी।’