चेन्नई में 740 टन अमोनियम नाइट्रेट जब्त, लेबनान में घातक विस्फोट का कारण है यही केमिकल
चेन्नई। चेन्नई में अमोनियम नाइट्रेट (ammonium nitrate) के कई कंटेनर जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इन कंटेनरों में कुल 740 टन अमोनियम नाइट्रेट बंद थे। ये वही केमिकल है जिसके कारण मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरुत में घातक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के कारण करीब 150 लोगों की मौत हो गई ओर 5000 से अधिक लोग जख्मी हैं। इसके अलावा दर्जनों लोग लापता हैं वहीं 2 लाख 50 हजार लोग बेघर हो गए हैं।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि शहर से 20 किमी दूर केमिकल की बड़ी खेप को रखा गया था। हालांकि जहां ये रखा गया था वह आवासीय स्थान नहीं था। अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल फर्टिलाइजर (fertilizers) व विस्फोटकों (explosives) के निर्माण में किया जाता है। 2015 में केमिकल की यह खेप तमिलनाडु स्थित कंपनी अम्मन केमिकल्स (Amman Chemicals) से लाई गई थी । इसे आयात नियमों के कथित उल्लंघन के कारण जब्त किया गया। कंपनी को कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी कर दिया गया है और मामला भी दर्ज किया गया। इस मामले पर अम्मन केमिकल्स के एक पार्टनर पी कुमारेसन ने कमेंट से इनकार कर दिया है।