भारत में कोरोना के मामले 20 लाख के पार सात राज्यों ने बिगाड़ा पूरा खेल, छोटे राज्य भी आगे
नई दिल्ली। कोरोना के कारण भारत में कुल संक्रमित होने वालों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच चुकी है। गुरुवार को देश में 912 लोगों की मौत हुई है। यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे एक दिन पहले ही 918 लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई थी। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और गुजरात में ज्यादा सक्रिय केस बड़े शहरों से आ रहे हैं जबकि उप्र, बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बड़े शहरों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी महज 16-28 फीसद के बीच है। चिंता की बात यही है कि इन इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की सघनता बहुत कम हैं। लिहाजा यह प्रवृत्ति ज्यादा घातक है।
सर्वाधिक संक्रमण की दर, मौतें कम: वैश्विक स्तर पर सिर्फ अमेरिका और ब्राजील ही ऐसे देश हैं, जहां पर 20 लाख मामले सामने आए हैं। इन दोनों देशों से तुलना करें तो भारत में मौतों की संख्या काफी कम है। भारत में संक्रमण की वृद्धि दर (3.1 फीसद) सर्वाधिक है। समान रूप से, अमेरिका की वृद्धि दर 1.1 फीसद और ब्राजील में 2 फीसद है। वहीं भारत में संक्रमण के आखिरी 5 लाख मामले 9 दिन में सामने आए हैं।
छोटे शहरों में संक्रमण बड़ी चिंता: उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े शहरों में 16 से 28 फीसद के बीच सक्रिय मामले हैं। शेष पूरे राज्य में ग्रामीण और कस्बों में फैले हुए हैं। हर राज्य का बड़ा शहर स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र होता है। देश में 80 फीसद डॉक्टर्स और 60 फीसद अस्पताल शहरी क्षेत्रों और बड़े शहरों में होते हैं। उत्तर प्रदेश में 27 फीसद सक्रिय मामले लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद-नोएडा, आगरा और मेरठ में हैं। अन्य मामले पूरे राज्य में बिखरे हुए हैं, जिनके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त करना चुनौती है। बिहार में केवल 27.8 फीसद सक्रिय मामले पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में हैं।
एक दिन में 62 हजार मामले: बढ़ते टेस्ट के साथ ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को देश में एक ही दिन में सर्वाधिक 6.60 लाख टेस्ट हुए तो गुरुवार को 62,482 मामले सामने आए हैं। अब कुल मामले 20.27 लाख हो चुके हैं।