कोझीकोड आ रहे प्लेन में सवार बिजनेसमैन का पूरा परिवार है सुरक्षित

कोझीकोड। हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में वतन वापस आ रहे एक परिवार के पांच सदस्य घायल तो हुए लेकिन जिंदगी बच गई। सौभाग्य की बात है कि ये पांचों एक ही परिवार के सदस्य हैं। इन्हें बेबी मेमोरियल अस्पताल, कोझीकोड में भर्ती किया गया है केवल सना दूसरे अस्पताल अल शिफा में भर्ती हैं जो मलप्पुरम में है। दरअसल, वे कोझीकोड स्थित कोडुकल्ली में अपने घर लौट रहे थे।

दुबई में 40 वर्षीय बिजनेसमैन सैफुद्दीन (Saifudheen) ने स्कूल में छुट्टियों को देखते हुए बच्चों मोहम्मद शाहिल ( Muhammad Shahil), फातिमा सना ( Fathima Sana) और आयशा शांजा (Aysha Shanza) व पत्नी फसलुन्निसा (Fasalunnisa) के साथ कोझीकोड में अपने घर वापस आने का फैसला किया। सैफुद्दीन के भतीजे मुहम्मद सालिह ने एएनआइ को बताया, ‘ सैफुद्दीन मेरे अंकल हैं। वे और उनका परिवार दुबई से वापस आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। हमें इस बारे में रात 8 बजे जानकारी मिली। अब उन्हें बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है, वे सब अब बेहतर हैं।’

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने शनिवार को बताया, ‘ कोझीकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई।’ उन्होंने कहा कि हालात का जायजा लेने के लिए वे कोझीकोड एयरपोर्ट जाएंगे। दिल्ली से दो और मुंबई से एक स्पेशल राहत फ्लाइटों का इंतजाम किया गया है। इसके जरिए वहां परिजनों व सभी यात्रियों को सहायता मुहैया कराई जाएगी।

शुक्रवार शाम 7.41 बजे वंदे भारत अभियान के तहत खाड़ी में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के क्रम में एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया। दरअसल, भारी बारिश के कारण रनवे पर पानी भरा था और लैंडिंग के वक्त विमान फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में प्लेन में सवार दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई वहीं 100 से अधिक घायल हैं कईयों की हालत गंभीर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555