सीएम योगी सहारनपुर पहुंचे, कोरोना से निपटने के इंतजामों पर अफसरों से की चर्चा

सहारनपुर। CM Yogi adityanath Saharanpur Visit: शनिवार को नोएडा के दौरे के बाद दोपहर में करीब पौने दो बजे सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे। यहां पर पुलिस के वरिष्‍ठ अफसरों और पार्टी नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंच हैं। सीएम योगी तीन घंटे तक शहर में रहे। इस दौरान में सीएम योगी जिले में कोविड19 के निपटने के इंतजामों पर वरिष्‍ठ अफसरों से चर्चा की। गौरतलब है कि सहारनपुर जिले में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सीएम भी इसको लेकर चिंतित हैं। शनिवार को भी कोरोना के चलते दो और मौत हो गई, यहां पर कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्‍या 24 हो गई है।

कोविड19 और गन्‍ना भुगतान पर चर्चा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में पहुंच चुके हैं। सर्किट हाउस में कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री की मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है। सर्किट हाउस के दरवाजे बंद है, कोई भी व्यक्ति बाहर से अंदर या अंदर से बाहर नहीं जा सकता है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के अलावा गन्ना बकाया भुगतान आदि विषयों पर मंथन चल रहा है। सर्किट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

इस प्रकार है पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सहारनपुर पहुंच गए। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर 1:05 पर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे, वहां से 1:15 बजे मंडल आयुक्त सभागार में पहुंचेंगे। 1:15 से 1:45 तक का समय आरक्षित रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1:45 बजे से 2:15 बजे तक जनप्रतिनिधियों से वेट करेंगे। 2:15 बजे से 3:45 बजे तक मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में तीनों जनपदों के डीएम सीएमओ अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ कोविड-19 की समीक्षा करेंगे। 4:15 बजे मुख्यमंत्री एयरपोर्ट सरसावा पहुंचेंगे और वहां से विशेष विमान के द्वारा लखनऊ रवाना होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555