जिम्बाब्वे ने रद की अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज
नई दिल्ली। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज रद हो गई है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की है। यह फैसला कोरोना महामारी की वजह से देश में संक्रमित लोगों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद लिया गया है। अगस्त में दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने थी जिसे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से रद करने का फैसला लिया गया।
जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से बयान में कहा गया, हम क्रिकेट की सुरक्षित माहौल में वापसी चाहते हैं लेकिन सरकार द्वारा लोगों की हो रही मृत्यु पर हमने विचार किया है और प्रस्तावित दौरे को रद करने का समझदारी भरा फैसला लिया है। यह खिलाड़ियों, मैच से जुड़े अधिकारी, अपनी सेवा देने वाले लोग और अलग समुदायों के बेहतर स्वास्थ को देखकर लिया गया है।
गौरतलब है इससे पहले भारतीय का जिम्बाब्वे दौरा भी कोरोना महामारी की वजह से रद कर दिया गया था। भारत को इसी साल 22 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जून में ही दौरे को रद करने का फैसला कर दिया था।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही आईसीसी ने भी एक अहम फैसला करते हुए न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप को स्थगित करने का फैसला लिया। इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसी साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व की मेजबानी में भी अदला बदली की गई। अब 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया इसे होस्ट करेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.