केरल: दुबई से सोना छुपाकर ला रहा था युवक कोझिकोड एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने किया जब्त
कोच्ची। कोज़िकोड एयर इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा एक यात्री से जब्त किए गए 24 कैरेट सोने जब्त किया है। जिसका वजन 200 ग्राम और मूल्य 10.9 लाख रुपये है। कोच्ची के सीमा शुल्क आयुक्तालय ने बताया कि यात्री दुबई से आया था और उसने अपने मोजे के अंदर सोना छुपाया हुआ था।
कुछ दिन पहले 24 कैरेट सोने की चेन जब्त
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले कोझिकोड एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मंगलवार को मस्कट से यहां पहुंची महिला यात्री से 233.4 ग्राम वजन की 24 कैरेट सोने की चेन जब्त की थी। सीमा शुल्क आयुक्तालय (निवारक) ने कहा कि एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) कोझिकोड ने 21 जुलाई को मस्कट से हवाई यात्रा करने वाली महिला यात्री से 243 वजन वाली 24K वजन की सोने की जंजीरों को जब्त कर लिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.