बेरूत धमाके को लेकर उपजे जनाक्रोश के चलते लेबनान के प्रधानमंत्री ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा
बेरुत। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब (Lebanon PM Hassan Diab) ने बेरूत में गत मंगलवार को हुए धमाके को लेकर उपजे जनाक्रोश के चलते अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है। 150 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले धमाके की जांच में सरकारी महकमे की लापरवाही और सरकार की अयोग्यता को लेकर लोगों ने सवाल उठाते हुए देशभर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। जनता के भारी आक्रोश के चलते एक-एक करके मंत्रियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया था। इससे सरकार दबाव में थी और उसे समय रहते कोई ना कोई फैसला लेना ही था।
बताया जाता है कि पहले कैबिनेट के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया… बाद में संसद के सात सदस्यों ने भी पद छोड़ दिया था। बाद में भारी जनाक्रोश को देखते हुए प्रधानमंत्री हसन दियाब ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में खुद सामूहिक इस्तीफे की घोषणा की। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, लेबनान के राष्ट्रपति माइकल आउन (Michel Aoun) ने प्रधानमंत्री समेत पूरी सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि राष्ट्रपति ने हसन दियाब से नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि बेरुत में बीते मंगलवार को बंदरगाह पर स्टोर करके रखे गए दो हजार टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया था। इस धमाके में अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि अभी भी सैकड़ों लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। इस हादसे के बाद प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पूरे देश में भारी उथल पुथल का माहौल देखा जा रहा है। इन घटनाक्रमों के चलते लेबनान में पहले से जारी आर्थिक संकट और भी गहराता जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.