मुंबई में चलती कार में किशोरी के साथ बलात्कार के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
मुंबईः मुंबई में पिछले महीने 15 वर्षीय एक लड़की को कथित रूप से अगवा करने और चलती कार में उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह कथित घटना 29 जुलाई की सुबह हुई, जब लड़की घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर अकेले टहल रही थी। अधिकारी ने कहा, ”लड़की जब टहल रही थी तो एक कार उसके पास आकर रुकी। उसमें बैठे तीन लोगों ने उसे अंदर खींच लिया और वहां से चले गए।”
उन्होंने कहा कि तीनों ने उससे बलात्कार किया। अधिकारी ने कहा कि अपराध को अंजाम देने के बाद वे लड़की को ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर छोड़ गए। मानखुर्द पुलिस ने पिछले सप्ताह इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने मानखुर्द-शिवाजी नगर इलाके में तीनों की तलाश की और आठ अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ दीपक सिंह (25), नूरुल हसन नलवाड़ (25) और बाबू हाकिम अंसारी (22) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और अपहरण के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों में से एक बिजली मिस्री और वाहन चालक है जबकि तीसरा आरोपी बेरोजगार है।
पुलिस उपायुक्त (जोन-6) शशिकुमार मीणा ने कहा, ”वारदात को अंजाम देने के लिये इस्तेमाल की गई कार को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति मिली हुई थी। तीनों आरोपियों को 15 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.