इंदौर में और मिले कोरोना संक्रमित 169 मरीज, कुल पाॅजिटिव की संख्या 9 हजार के पार
इंदौर। शहर में कोरोना वायरस संक्रमित 169 मरीज और मिले हैं। मशहूर शायर राहत इंदौरी के इंतकाल के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 337 हो गई है।
देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 2449 सैंपल निगेटिव आए हैं जबकि 2638 सैंपल की जांच की गई थी। अब शहर में कुल पॉजिटिव की संख्या 9 हजार के पार होकर 9069 हो गई है। आज 20 रिपीट पॉजिटिव सैंपल थे। आज 75 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब शहर में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2656 हाे गई है। अब तक 6076 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं।
मंत्री सिलावट की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव, दोबारा होगी जांच
अरबिंदो अस्पताल में 28 जुलाई से भर्ती मंत्री तुलसी सिलावट की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा। प्रबंधन के अनुसार 14 अगस्त को फिर उनकी जांच की जाएगी। उसके बाद ही डिस्चार्ज का निर्णय लिया जाएगा।
सिलावट के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी अस्पताल में भर्ती हुए थे। पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। बेटे की जांच रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आने से उन्हें भी वहीं रखा गया है। अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के सीओओ राजीव सिंह ने बताया कि होम क्वारंटाइन रहने के बाद 28 जुलाई को सिलावट को यहां भर्ती किया गया था। उनकी हालत ठीक है, लेकिन वायरल लोड अभी बना हुआ है। सात अगस्त को उनकी दोबारा जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसीलिए उन्हें अस्पताल में रखा गया है। 14 अगस्त को मंत्री और उनके बेटे की दोबारा जांच की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.