बेरूत के भीषण विस्फोट में 55 फीसद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त, UN कर रहा है क्षति का मुल्यांकन
संयुक्त राष्ट्र। लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के बाद संयुक्त राष्ट्र यहांं आपातकालीन जरूरतों का आकलन कर रहा है। यूएन का कहना है कि विस्फोट क्षेत्रों मेंं जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। विस्फोट में बड़े पैमाने में लोग प्रभावित हैं। यूएन का आकलन है कि बेरूत में हुए भीषण विस्फोट में 55 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, इसमें 35 फीसद को काफी नुकसान हुआ है। यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) बेरूत में स्वास्थ्य सुविधाओं के नुकसान और कामकाज के विस्तृत मूल्यांकन में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का सहयोग कर रहा है। लेबनानी अधिकारी और लेबनानी रेड क्रॉस के समन्वय से बेरूत बंदरगाह के आस-पास जिलों में हुई क्षति का मुल्यांकन किया जा रहा है।
खाद्य जरूरतों का किया जा रहा मुल्यांकन
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट के तुरंत बाद विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने 5,000 अति संवेदनशील घरों के लिए खाद्य पार्सल आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि जरूरतों के लिहाज से खाद्य सामग्री को बड़े पैमाने पर तैयार भी किया जा रहा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के कार्यकारी निदेशक डेविड ब्यासले ने कहा है कि लेबनान को भोजन प्रदान करने में भी समस्याएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य जरूरतों का मुल्यांकन किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.