टैक्स सुधारों की दिशा में आज कई घोषणाएं करेंगे पीएम, ईमानदार टैक्स पेयर को मिल सकती है कुछ सहूलियतें
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसमें जान फूंकने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। सरकार के प्रति करदाताओं का भरोसा बढ़े इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार करदाताओं के लिए गुरुवार को यानी आज कुछ नई घोषणाएं कर सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी आज ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन प्लेटफॉर्म लांच कर सकते हैं।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से हाल के वर्षो में कई प्रमुख या बड़े सुधार लागू किए हैं। टैक्स सुधार कानूनों में बदलाव कर उसे करदाताओं के अनुकूल बनाने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, जिससे कामकाज में पारदर्शिता लाई जा सके। इसमें नए स्टार्ट-अप के लिए नियमों को और भी सहज बना दिया गया है। पिछले वर्ष कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 फीसद से घटाकर 22 फीसद कर दिया गया।
नई मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयों के लिए इस दर को और भी अधिक घटाकर 15 फीसद किया गया और लाभांश वितरण टैक्स को भी हटाया गया। डिजिटल लेनदेन और भुगतान के इलेक्ट्रॉनिक मोड या तरीकों को बढ़ावा देने के लिए भी कई उपाय किए गए हैं। सालाना रिटर्न दाखिल करने के लिए वैधानिक समय-सीमा बढ़ाने के साथ करदाताओं को नकदी प्रवाह बढ़ाने के लिए तेजी से रिफंड जारी हुए हैं। पीएम मोदी की आज होने वाली घोषणा को प्रत्यक्ष कर व्यवस्था में सुधार के रुप में भी देखा जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.