आज मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 11,300 के पार
नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21.95 अंक ऊपर जाकर 38391.58 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.80 अंकों की बढ़त के साथ 11326.20 के स्तर पर खुला। बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37.38 अंक गिरकर 38,369.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.10 फीसद कम होकर 11,308.40 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
आज के दिग्गज शेयरों में एसबीआई, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टीसीएस, डॉक्टर रेड्डी, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस और श्री सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, एचसीएल टेक और इंफ्राटेल लाल निशान पर खुले।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.