खालिस्तान के ऐलान के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली, 45000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी देंगे पहरा

स्वतंत्रता दिवस पर इस बार सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं। वहीं कुछ सुरक्षा एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त के मौके पर लाल किले पर जो कोई भी खालिस्तान का झंडा फहराएगा उसे 125,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा। SFJ ने यह भी ऐलान किया कि 15 अगस्त सिख समुदाय के लिए स्वतंत्रता दिवस नहीं है बल्कि 1947 सिर्फ उनके लिए शासकों की अदला-बदली है। SFJ ने 1984 सिखों दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि सिखों का तब नरसंहार किया गया था।

45,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी देंगे पहरा
SFJ के इस ऐलान के बाद लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस पर 45,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी पहरा देंगे। इतना ही नहीं लाल किले के चारो तरफ ऊंची इमारतों पर 2,000 से अधिक स्नाइपर्स भी तैनात किए जाएंगे। वहीं SFJ की घोषणा पर दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

SFJ ने यह ऐलान भी किया
खालिस्तान समर्थक समूह ने पिछले महीने यह भी ऐलान किया था कि वो 15 अगस्त को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भारतीय दूतावासों के सामने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर अलगाववादी एजेंडे ‘रेफरेंडम 2020’ के लिए मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555