पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा इंग्लैंड

नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से साउथैम्पटन में शुरू होने जा रहा है। पहले मुकाबले में पकड़ बनाने के बाद हारने वाली पाकिस्तानी टीम का इरादा वापसी करने का होगा। वहीं मेजबान टीम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं होंगे, उन्होंने निजी कारणों से सीरीज से नाम वापस ले लिया है। बुधवार को दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में स्टोक्स की जगह डरहम के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को जगह दी गई। अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो यह उनका पहला इंटरनेशन मुकाबला होगा।

इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मैच जीता था। पहली पारी में पाकिस्तान ने ओपनर शान मसूद की शतकीय पारी के दम पर 326 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 219 रन पर समेटकर 107 रन की बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को महज 169 रन पर ढेर कर दिया।

जीत के लिए मिले 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 117 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन क्रिस वोक्स और जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच को अपने हक में कर लिया। वोक्स ने नाबाद 84 जबकि बटलर ने 75 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की संभावित टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्राउले, सैम कुर्रन, ओली पोप, ओरी रॉबिन्सन, डॉम सिब्ले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

पाकिस्तान की संभावित टीम

आबिद अली, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फवाद आलम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सोहेल खान, यासिह शाह

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555