मो. इरफान की स्पीड देखकर विराट कोहली के मुंह से निकल गई थी गाली, पूछी थी ये बात

नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने अपने भारत दौरे को लेकर एक शानदार वाकया शेयर किया है कि किस तरह से विराट कोहली उनकी गेंदबाजी देखकर हैरान थे और उनके मुंह से गाली निकल गई थी। मो. इरफान अपनी तेंज गेंदबाज को लेकर जितनी चर्चा में रहते हैं उससे भी ज्यादा चर्चा उनकी हाईट को लेकर होती है। इरफान की हाईट 7 फुट 1 इंच है और गेंदबाजी में उन्हें इसका काफी फायदा मिलता है।

इरफान ने जब अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तब उन्हें मीडियम पेसर के तौर पर जाना जाता था। हालांकि वो उस वक्त 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम थे। मो. इरफान जब भारतीय दौरे पर आए थे तब उस वक्त भारतीय बल्लेबाजों से टीम के कोच ने कहा था कि ये गेंदबाज 130-135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है।

अब इरफान पठान ने एक यूट्यूब शो पर अपने भारत दौरे को याद किया और कुछ मजेदार वाकया सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वो पहली बार भारतीय दौरे पर आए थे तब उस वक्त टीम इंडिया के कोच ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को मेरे बारे में ये बताया था कि मैं 130-135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता हूं। यही नहीं विराट कोहली ने भी मुझे यही बात कही थी कि हमारे टीम के कोच (भारतीय कोच) ने हमसे यही बताया था कि मैं 130-135 की गति से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज हूं।

38 साल के इरफान ने बताया कि जब मैं भारत के खिलाफ पहला ओवर फेंक रहा था तब विराट कोहली पैड पहनकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे। उन्होंने देखा कि मैंने पहली ही गेंद 145-146 की स्पीड से फेंकी थी। तब उन्होंने ये सोचा कि स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत हो सकती है, लेकिन मैंने अपनी अगली गेंद 147 की स्पीड से फेंकी। तब उन्होंने साथ बैठे अपनी टीम के कोच से पूछा कि इरफान की स्पीड के बारे में आपने गलत बताया है या फिर स्पीड गन के साथ कोई परेशानी है।

मो. इरफान ने अब खुलासा करते हुए कहा है कि विराट कोहली ने ये सारी बातें मुझे फेस टू फेस बताई थी। वहीं जब मैंने उस ओवर की अगली गेंद 148 की स्पीड से फेंकी तब विराट ने अपने साथ बैठे व्यक्ति को गाली देते हुए पूछा था कि ये कैसा मीडियम पेसर है जो जो 150 की गति से गेंदबाजी कर रहा है। इरफान इस वक्त पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक कुल 60 वनडे, 22 टी20 जबकि 4 टेस्ट मैच खेले हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555