श्रीनगर के नौगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद व एक घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार नौगाम में आतंकवादियों ने अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। इस हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए व एक घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है। क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है। वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भी सेना के जवानों पर आतंकियों ने एक बड़ा हमला किया था। बारामूला इस हमले में वाहन सवार एक जवान घायल हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.