देश में कोरोना मरीजों की संख्या 24 लाख के पार, एक दिन में वायरस से 1007 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी और दिन पर दिन यह विकराल रूप लेता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार चली गई है। वहीं मरने वालों की संख्या भी 48 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए और वहीं एक दिन कोरोना से 1007 लोगों की मौत हुई है।
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की सख्या 24,61,191 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या 48,040 तक पहुंच गई। देश में कुल कोरोना मामलों में 6,61,595 एक्टिव केस है और 17,51,556 लाक लोग वायरस को मात देकर घरों को लौट चुके हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.