भोपाल का शातिर भू माफिया, ठगीबाज़ और कई मामलों में धोखाधड़ी का आरोपी अनवर बेग गिरफ्तार

भोपाल (प्रतुल पराशर): अपनी मधुर वाणी और व्यवहार से गरीब लोगों को अपने जाल में फांसकर उनसे जमीनो का जॉइंट वेंचर, प्लाट, जमीन, मकान, दुकान, मल्टी कॉम्प्लेक्स, पेंट हाउस, फार्म हाउस दिलाने और बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाला शातिर ठग अनवर बेग को आज भोपाल की कोतवाली पुलिस ने आई.जी भोपाल उपेंद्र जैन, डी.आई.जी इरशाद वाली द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सख्त करवाई के निर्देश पर भू-माफिया अनवार बेग को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अनवार बेग एक शातिर चालबाज ठग है जिसने लगभग दर्जनों लोगों के जॉइंट वेंचर, प्लाट, जमीन, मकान, दुकान, मल्टी कॉम्प्लेक्स, पेंट हाउस, फार्म हाउस आदि की फर्जी रजिस्ट्री करा कर फर्जी नामों से पावर ऑफ अटॉर्नी कराकर लोगों से करोड़ों अरबों रुपए की ठगी की है। अनवर बेग एक बहुत ही धोखेबाज ठग नटवरलाल के रूप में भोपाल में जाना जाता है जो लोगों को मकान, दुकान, प्लाट, जमीन, जॉइंट वेंचर बिल्डिंग, मल्टी कॉम्प्लेक्स, पेंट हाउस, फार्म हाउस आदि की 50% मुनाफे पर खरीदी-बिक्री का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी-फर्जीवाड़ा करता था और झूठे एग्रीमेंट और पावर बनवा कर उनके जमीनों, प्लाटों, फ्लैटों की फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाकार हड़पता था। अनवर बेग पर आम लोगों का कम से कम 20-25 करोड़ राशि का लेन-देन है। उस पर कई थानों में अनेकों प्रकरण भी दर्ज हैं जिसमे वह फरार था। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने अनवर बेग को पकड़ने में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555