मंदसौर पुलिस की बड़ी सफलता, 65 लाख की MDMA ड्रग्स पकड़ी
मंदसौर: मंदसौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की खेप पकड़ने में सफलता हांसिल की है। जिले की भावगढ़ पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमे लाखो की ड्रग्स पकड़ी गई है। पकड़ी गई ड्रग्स मेट्रो शहरों में कैसिनो और रेव पार्टियों में युवाओं द्वारा इस्तेमाल में लाई जाती रही है।
मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे पुलिस ने 65 लाख रुपये की 648 ग्राम MDMA ड्रग्स पकडी है। मामले की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को सबसे पहले थी। जिस पर उन्होंने तुरंत पुलिस टीम का गठन कर राजस्थान से लगने वाले भावगढ़ थाने के मार्ग पर तैनात कर दिया था। जिस पर राजस्थान से आ रही कार को रोका गया। मुखबिर की सूचना थी इसलिए कार की जांच की गई जिसमें से MDMA ड्रग्स जो कि बड़े शहरों में मौजूद कैसिनो, रेव पार्टियों और पब में युवाओं द्वारा उपयोग में लाई जाती थी। उसकी 648 ग्राम की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। मामले में कार में मौजूद चार आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार 648 ग्राम ड्रग्स की कीमत 65 लाख रुपये है। उक्त ड्रग्स को पार्टी ड्रग्स सहित म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स के नाम से भी बुलाया जाता है। पुलिस मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने के प्रयास कर रही है कि आरोपी आखिर यह ड्रग्स लाये कहा से है।
ये आरोपी हुए गिरफ़्तार…
मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे दीपक उर्फ दीपू उर्फ हेमंत जैन उम्र 32 वर्ष निवासी गांव आकोदड़ा, आसिफ खान पिता गुलशेख खान उम्र 32 वर्ष निवासी लसूड़िया ईला, अफजल अली फारुखी पिता जुल्फिकार अली उम्र 29 वर्ष निवासी सम्राट मार्किट मन्दसौर एवं घनश्याम पाटीदार पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 37 वर्ष निवासी जवासिया शामिल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.