अगले दो घंटों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
नई दिल्ली। दिल्ली-एएनसीआर के लोगों को आज सुबह गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के डेग, जट्टारी, अलीगढ़, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहना, हापुड़, गलौटी, मोदीनगर, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा, पलवल में हल्की तीव्रता वाली रुक-रुक कर बारिश होगी।
साथ ही कहा कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है। बारिश होने के साथ ही गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
इसी के साथ मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान के घाट क्षेत्रों पर बारिश की संभावना है। साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ गुजरात में भी बारिश देखने को मिल सकती है। बात करें बाकी राज्यों की तो उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अगले दो से तीन दिनों में बारिश की उम्मीद है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.