राम मंदिर निर्माण के लिए इंदौर निवासी ने अयोध्या भेजी पोकलेन मशीन
इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है, जिसे लेकर देशवासी काफी खुश हैं। इतने सालों की इच्छा अब आखिरकार सच होने जा रही है। देशभर के लोग मंदिर निर्माण को लेकर अलग-अलग तरह से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, इसमें पूरी तरह से अपना योगदान दे रहे हैं। इंदौर के देवगुराड़िया निवासी दिनेश बेनीवाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए पोकलेन मशीन (Poclain machine) भेजी है जो मंदिर के निर्माण तक अयोध्या में ही रहेगी। मशीन के अयोध्या पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया।
पोकलेन मशीन भेजने वाले शख्स का नाम दिनेश बेनीवाल है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कहा कि इस मशीन का इस्तेमाल मंदिर के निर्माण में किया जाएगा। इसे ट्रॉली की मदद से ले जाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा पुराने ढांचे को तोड़ने के लिए एक ब्रोकर मशीन की भी आवश्यकता होगी जिसे मशीन के साथ ही भेजा जा रहा है।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि नींव को पोकलेन मशीन से खोदा जाएगा। बता दें कि, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी।
स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में पीएम मोदी ने किया राम मंदिर का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर अपने भाषण में राम मंदिर का जिक्र किया। उन्होंने यहां पहली बार राम मंदिर का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण पर कहा कि 10 दिन पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था। रामजन्मभूमि मुद्दा जो सदियों से चला आ रहा है, शांति से हल हो गया है। देश के लोगों का आचरण अभूतपूर्व रहा है और ये भविष्य के लिए एक प्रेरणा है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 5 शताब्दी के बाद संकल्प पूरा हो गया। प्रधानमंत्री जी ने लोकतांत्रिक तरीके से इसका समाधान निकाला।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.