Kangana Ranaut की मां को आखिर किस बात की है चिंता, कराया 1 लाख 15 हज़ार महामृतुंजय मंत्र का जाप, सामने आया वीडियो
नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोत हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेसेेस में भी गिनी जाती हैं। अपनी बात को बिना किसी डर लोगों के सामने सोशल प्लेटफॉर्म पर रखने से कंगना रनोट कभी पीछे नहीं हटती हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कंगना लगातार सीबीआई जांच को लेकर मांग कर रही हैं। वहीं कंगना लगातार नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री के कई लोगों पर निशाना साध चुकी हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह परिवार संग महामृत्युंजय मंत्र का जाप करती नजर आ रही हैं।
कोरोना महामारी के बीच कंगना रनोट अपने होमटाउन में हैं। इस बीच फैमिली संग उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। जिसमें वह फुल मस्ती के मूड में दिखाई दी थीं। वहीं अब कंगना की मां ने उनकी सुरक्षा के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाया है। इस वीडियो को कंगना की टीम ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना के साथ उनकी मां और बहन का बेट पूजा करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके साथ दो पंडित भी दिखाई दे रहे हैं। कंगना रनोट का महामृतुंजय पूजा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पसंद करने के साथ ही उनके फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘माताजी मेरी सुरक्षा के विषय में चिंचित रहती हैं, इसी के चलते उन्होंने एक लाख पेंद्रह हज़ार महामृतुंजय मंत्र के जाप करवाए, यह कार्यक्रम आज समाप्त हुआ, मैं अपने समस्त परिवार की धन्यवादी हूँ। हर हर महादेव काशीविश्वनाथ महाराज की जय…।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.