प्रतिबंधित कफ सीरप की सप्लाई के आरोप में तीन गिरफ्तार, दिल्ली से जुड़े हैं आरोपितों के तार

रायपुर। दिल्ली से प्रतिबंधित कफ सीरप लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करने वाले रैकेट के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी कार से 4.65 लाख रुपये मूल्य के कफ सीरप भी बरामद किया गया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली के मयूर विहार, फेस तीन निवासी प्रेम झा और शैलेंद्र तांबोली मुख्य आपूर्तिकर्ता हैं। उनका नेटवर्क छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार समेत अन्य राज्यों में भी फैला हुआ हैं। बता दें कि छह दिसंबर 2019 को भी रायपुर पुलिस ने पौने दो करोड़ रुपये से अधिक के प्रतिबंधित सीरप की सप्लाई के दस्तावेज के साथ एक दवा विक्रेता राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।

पांच हजार के करीब कप सीरप की शीशी मिली

सिटी कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल ने बताया 15 अगस्त को सूचना मिली थी कि पचपेड़ी नाका के निकट देवी लक्ष्मी नर्सिग होम के पास तीन लोग नशीले कफ सीरप बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। पुलिस ने दुर्गनिवासी योगेश देवांगन और अजय और पुरानी बस्ती के विष्णु सोनी को गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खांडे और थाना प्रभारी कोतवाली राजकुमार पात्रे के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपितों की कार से 33 कार्टून में 4,752 शीशी कफ सीरप मिले। सीरप रखने व बेचने का कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

आरोपितों ने बताया कि उनका नेटवर्क दिल्ली के कोंडली, घड़ौली कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-सी, मयूर विहार, फेस तीन निवासी प्रेम झा और शैलेंद्र तांबोली से जुड़ा हुआ है। बता दें कि दिसंबर में पौने दो करोड़ रुपये के प्रतिबंधित सीरप के साथ गिरफ्तार राजेश अग्रवाल अब भी जेल में हैं जबकि अजय चौहान जमानत पर हैं। वहीं, अतिशोर कुमार उक्त मामले में अभी भी फरार हैं।

सस्ते नशे के रूप में किया जा रहा था इस्तेमाल

रायपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल के बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरेक्स, फेंसीडील, कोडीन फास्फेट, फ्लोरफेनेर माइन मालेनेट समेत अन्य कफ सीरप बिना डॉक्टर की सलाह और पर्ची के बेचना प्रतिबंधित है। इन सीरप को सस्ते नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि प्रतिबंधित नशीले कफ सीरप की सप्लाई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ये लोग युवाओं को नशे का आदि बना रहे हैं। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555