बारामुला आतंकी हमले में JKP का एक SPO, 2 CRPF जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के क्रेरी इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा लगाए गए संयुक्त नाके पर धावा बोलकर हमला कर दिया। आतंकवादियों द्वारा नाका पार्टी पर अचानक से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद हो गया जबकि सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। सीआपीएफ के एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गोलीबारी करते हुए आतंकवादी मौके से फरार होने में सफल रहे। वहीं इस घटना के तुरंत बाद सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया है। फिलहाल अभी तक किसी आतंकी मुठभेड़ की सूचना नहीं है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारामूला जिले के क्रेरी क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त नाका पार्टी पर आज सुबह कुछ आतंकवादियों ने अचानक से हमला बोल दिया। घात लगाकर नाका पार्टी के नजदीक छिपे आतंकवादियों ने अचानक से जवानों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी पोजीशन लेते आतंकवादी वहां से फरार होने में सफल रहे। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ मौके पर ही शहीद हो गया जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जवानों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। घायल एक सीआरपीएफ जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने बताया कि उन्होंने पूरे इलाके को सील कर दिया है। फिलहाल बाहरी क्षेत्रों की तलाशी ली जा रही है, उसके बाद घर-घर की भी तलाशी ली जाएगी। उत्तरी कश्मीर में पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों का सुरक्षाबलों पर यह दूसरा हमला है। गत रविवार को आतंकवादियों ने सोपोर गांव सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.