बिहार में फिर नीतीश पर हमलावर हुए चिराग, कहा- लोगों की जान से खेल रही सरकार
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को कोरोना जांच के मसले पर एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों व संभावित उम्मीदवारों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच के मामले में राज्य सरकार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है। लोजपा के लोग इस बारे में सिविल सर्जन से बात करें और पूरी स्थिति से आमलोगों को अवगत कराएं।
ठीक नहीं कम आरटीपीसीआर जांच
चिराग पासवान ने कहा कि जांच को लेकर बड़ी-बड़ी संख्या बतायी जा रही है। जबकि, पूरे विश्व में बिहार इकलौता प्रदेश है जहां 90 फीसद जांच एंटीजन से की जा रही है। एंटीजन जांच दूसरे उद्देश्य के लिए है। आरटीपीसीआर जांच बिहार में हर रोज केवल छह से सात हजार ही हो रही है। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर जांच का कम होना ठीक नहीं है।
अभी चुनाव के पक्ष में नहीं एलजेपी
चुनाव के मसले पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह आज यह पुन: दोहरा रहे कि लोजपा ऐसी स्थिति में चुनाव के पक्ष में नहीं है पर अगर आयोग चुनाव कराए जाने को कहता है तो हमें इसके लिए तैयार रहना है।
चिराग की वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग में 273 लोग शामिल हुए। इनमें पार्टी के पदाधिकारी, राज्य कार्यसमिति के सदस्य, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व संभावित उम्मीदवार मौजूद थे।
श्याम रजक की बर्खास्तगी दुर्भाग्यपूर्ण
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दलित समाज से आने वाले मंत्री श्याम रजक को सरकार से बर्खास्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एनडीए के लिए शुभ संकेत नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.