कुछ देर में यूपी, राजस्थान के इन शहरों में होगी बारिश, अन्य जगहों के मौसम पर डाले नजर
नई दिल्ली। भारी बारिश से देश के कई स्थानों पर आई बाढ़ ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। देश के कई इलाकों में बाढ़ से हाल बेहाल है। अगस्त माह में बिगड़ा मौसम उन स्थानों पर भी मेहरबान है, जिधर बारिश नहीं होती थी या बेहद कम होती थी। सड़कों पर पानी भर गया है।…और कहीं तो सड़के दिख ही नहीं रही, कई-कई फीट तक बारिश के पानी में डूब चुके हैं इलाके। इस समय वैसे ही कोरोना महामारी को लेकर सभी परेशानी है और ऐसे में बाढ़ और बारिश से हुए भूस्खलन से कई लोगों की जान चली गई है। अगस्त महीने की शुरुआत से ही मौसम बिगड़ा नजर आया और आए दिन मौसम विभाग की तरफ से अलग-अलग जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया। हालांकि, अब एक फिर मौसम विभाग ने कई दिनों के लिए मौसमी बुलेटिन जारी किया है और कुछ शहरों में आने वाले कुछ घंटों के भीतर ही बारिश की चेतावनी जारी की है।
बात आगे कई दिनों तक के मौसम की करें तो मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं, मौसम विभाग ने अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.