नेवी मुख्यालय पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शीर्ष नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नौसेना मुख्यालय पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नौसेना कमांडर कांफ्रेंस(Naval Commanders Conference) को संबोधित करेंगे। भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर बुधवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में क्षेत्र के समुद्री सुरक्षा ढांचे में हो रहे बदलावों और पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे। सम्मेलन का मुख्य फोकस नौसेना की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारतीय सुरक्षा हितों से जुड़े मसले होंगे।
हिंद महासागर क्षेत्र में चीन तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है। नौसेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, उत्तरी सीमाओं पर हालिया घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि और कोरोना महामारी से उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों के मद्देनजर इस सम्मेलन की काफी अहमियत है। सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) की स्थापना और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद आने के बाद नौसेना के कमांडरों का यह पहला सम्मेलन है।
नौसेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में संयुक्त योजना ढांचे, तीनों सेवाओं में तालमेल और ऑपरेशनल तैयारियां बढ़ाने के उपायों के साथ-साथ कुशलता बढ़ाने के लिए नौसेना में कार्य संबंधी पुनर्गठन पर विचार किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि हिंद महासागर में चीन और पाकिस्तान समेत सभी संभावित सुरक्षा चुनौतियों पर सम्मेलन में विस्तार से विचार किया जाएगा।
हिंद महासागर भारतीय सामरिक हितों के लिहाज से काफी अहम है और चीन लगातार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। चीन ने दक्षिण पाकिस्तान के ग्वादर और हॉर्न ऑफ अफ्रीका के जिबूती में बंदरगाहों का निर्माण किया है। पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय नौसेना ने भी चीन को साफ संकेत देते हुए हिंद महासागर क्षेत्र में अपने कई अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत और पनडुब्बियों को तैनात किया है।
नौसेना के कमांडर तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एसएजीएआर (सुरक्षा और क्षेत्र में सभी के लिए विकास) के विजन को ध्यान में रखते हुए कमांडरों ने इंडो-पैसिफिक में बड़ी सुरक्षा अनिवार्यता पर विचार-विमर्श भी किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.