बॉबी देओल की ‘क्लास ऑफ़ 83’ को इन फ़िल्म और वेब सीरीज़ से मिलेगी टक्कर
नई दिल्ली। Weekend On OTT: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पिछले कुछ समय में उभरकर सामने आए हैं। एक के बाद एक कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स भी इस और रुख़ कर रहे हैं। अब बारी है बॉबी देओल की। बॉबी देओल ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म ‘क्लास ऑफ़ 83’ के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। शाहरुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी इस फ़िल्म की रिलीज़ इतनी आसान नहीं होने वाली है। इसे एक फ़िल्म और दो वेब सीरीज़ से लोहा लेना होगा। इस वीक में दर्शकों को बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं…
क्लास ऑफ़ 83 (Class of 83) – बॉबी देओल स्टारर फ़िल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। कहानी हुसैन जैद्दी की किताब पर आधारित है। हुसैन की ही किताब पर ब्लैक फ्राइडे जैसी जबरदस्त फ़िल्में बन चुकी हैं। इस बार वह 1983 के मुंबई की कहानी लेकर आए हैं। विजय सिंह नाम का एक ऑफ़िसर मुंबई को गुंडों से मुक्त कराने के लिए एक टीम बनता है। इसमें इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर लेवल के पुलिस वाले शामिल हैं। फिर शुरू होता है एंनकाउंटर। इसके आगे कहानी के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी। इसे अतुल सबरवाल ने निर्देशित किया है।
मी रक्सम (Mee Raqsam)- मी रक्सम नाम की एक फ़िल्म ज़ी-5 पर 21 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। मी रक्सम की असल यूएसपी नसीरुद्दीन शाह हैं। फ़िल्म में उनके किरदार को लेकर पहले से चर्चा हो रही है। इस फ़िल्म को शबाना आज़मी प्रस्तुत कर रही हैं। यह कैफी आज़मी को श्रद्धांजलि है। एक लड़की के डांस और सपने के इर्द-गिर्द बुनी गई फ़िल्म दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।
फ्लेश (Flesh)- स्वरा भास्कर स्टारर वेब सीरीज़ फ्लेश इस हफ्ते ही रिलीज़ हो रही है। इरोज़ नाउ की ओरिजिनल वेब सीरीज़ में स्वरा पुलिस वाले किरदार निभा रही हैं। कहानी ह्यूमन ट्रैफकिंग के इर्द-गिर्द बुनी गई हैं। अक्षय ओबेरॉय विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज़ की यूएसपी है स्वरा का बोल्ड पुलिस ऑफ़िसर का किरदार।
भंवर (Bhavar)- करणबीर बोहरा भी एक वेब सीरीज़ लेकर हाज़िर है। यह सीरीज़ 18 अगस्त को ही ज़ी-5 पर स्ट्रीम हो जाएगी। इसमें टाइम मशीन और भूत-भविष्य जैसी चीज़ें देखने को मिलेंगी। यह ज़ी के क्लब पर उपलब्ध है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.