पाकिस्तानी कोच मिस्बाह ने कहा, बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट
साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में पांचों दिन बारिश हुई और किसी भी दिन खेल पूरा नहीं हो पाया। पांच दिन के खेल में महज 134.3 ओवर का खेल ही हो पाया। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने पहले क्रिकेट टेस्ट में दिल तोड़ने वाली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास की तारीफ की। मिस्बाह ने कहा कि मैनचेस्टर में जो हुआ उसके बाद वापसी करना हमेशा से मुश्किल था, लेकिन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास शानदार थे।
उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि हम अंतिम टेस्ट में वापसी कर सकते हैं और हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि स्वदेश और दुनिया भर में पाकिस्तान के समर्थक हमारे साथ इस विश्वास को साझा करें। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद 236 रन बनाए और फिर वर्षा से प्रभावित मैच में इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 110 रन कर दिया। मोहम्मद रिजवान ने पहली पारी में 72 रन बनाए थे। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
खराब मौसम के कारण दूसरे टेस्ट में 143 ओवर से कुछ अधिक का खेल ही हो सका। मिस्बाह ने कहा कि हालात को देखते हुए दूसरे टेस्ट में एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया गया लेकिन सभी ने इस चुनौती को स्वीकार किया। कुल मिलाकर टीम की बल्लेबाजी से मैं खुश हूं। सभी ने विकेट पर टिकने और रन बनाने का प्रयास किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.