शिवपुरी में ट्रैक पर मवेशी आने पर ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक, दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुर में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार दोपहर शिवपुरी से गुना की ओर निकली मालगाड़ी के ड्राइवर को उस वक्त इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े जब ट्रैक पर अचानक मवेशी आ गए। ब्रेक का प्रेशर रिलीज होते ही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात रेलवे की तकनीकी विंग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रवाना हुई मालगाड़ी
लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे मालगाड़ी को जोड़कर गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया गया। इस दौरान क्रॉसिंग के दोनों ओर जाम में लोग घंटों फसे रहे। पोहरी रेलवे क्रॉसिंग पर जैसे ही मालगाड़ी का हिस्सा बीच से अलग हुआ तो मालगाड़ी के आधे डिब्बे क्रॉसिंग के दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन की ओर फंस गए। इस बीच रेलवे स्टाफ जब मालगाड़ी को दुरस्त करने में लगा था तभी क्रॉसिंग के दोनों तरफ सैकड़ों लोग अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों में घंटों फंसे रहे।
राज्यमंत्री ने दिया है ओवरब्रिज का प्रस्ताव
पोहरी के पूर्व विधायक एवं लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा पोहरी रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन बन रहे जाम के हालातों को लेकर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी विभाग को दे चुके हैं। इसका सर्वे भी हो चुका है। राज्यमंत्री का कहना है कि क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने से शिवपुरी-श्योपुर मार्ग पर यात्रा करने में लोगों को सहूलियत होगी।
बन गए जाम के हालात
शिवपुरी के स्टेशन मास्टर उमेश मिश्रा ने कहा कि मालगाड़ी के सामने अचानक से मवेशी आ गया था जिसके चलते ट्रेन को एकाएक रोकना पड़ा। इस दौरान दो वैगन के बीच कपलिंग खुल गई। जिससे डिब्बे दूर हो गए। प्रेशर ब्रेक को दोबारा से शुरू करने में वक्त लग गया। कुछ देर के लिए जाम के हालात बन गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.