सचिन पायलट टोंक पहुंचे, समर्थकों ने किया स्वागत

जयपुर।सचिन पायलट करीब चार माह बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दौरे पर गए। उन्होंने टोंक में जनसुनवाई करने के साथ ही अधिकारियों की बैठक ली। जयपुर से टोंक तक के करीब दो घंटे के सफर के दौरान पायलट का कई स्थानों पर स्वागत हुआ। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ना तो आज मैं उप मुख्यमंत्री हूं और ना ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष हूं, लेकिन फिर भी लोगों का प्यार व कार्यकर्ताओं का उत्साह पहले से अधिक देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताते हुए पायलट ने कहा कि उन्होंने हमारी मांग पर जल्दी सुनवाई की और तीन वरिष्ठ नेताओं की कमेटी गठित की। यह कमेटी प्रदेश से जुड़े मामलों पर सुनवाई करेगी। कमेटी में सभी मामलों पर चर्चा होगी और समाधान होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार के सामने बहुत चुनौती है। कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार ने बहुत काम किया है, लेकिन अभी और काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी काम आपसी समन्वय से होने चाहिए। सभी मसलों पर अंतिम निर्णय पार्टी के होते हैं। किस नेता को कहां इस्तेमाल करना है, यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष करेंगी। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सचिन पायलट की मांग को मानते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे को राजस्थाान के प्रभारी पद से हटा दिया था।

34 दिन तक चले राजस्थान कांग्रेस के सियासी संग्राम का अंत करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई मुलाकात में सचिन पायलट ने अविनाश पांडे पर पक्षपात का आरोप लगाया था। सचिन पायलट ने कहा था कि अविनाश पांडे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मर्जी से ही फैसले कर रहे हैं। गहलोत के अतिरिक्त पांडे अन्य किसी नेता की बात सुनने को तैयार नहीं है। पायलट ने कहा था कि कांग्रेस में जो सियासी संकट आया उसका मूल कारण भी पांडे ही है, क्योंकि उन्होंने प्रदेश की सही रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व तक नहीं पहुंचाई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555