फेसबुक मामले में थरूर का भाजपा सांसद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस दिया है। उनका आरोप है कि फेसबुक के कथित कदाचार पर चर्चा के लिए समिति की बैठक बुलाने के उनके फैसले पर दुबे ने ट्विटर पर अपमानजनक टिप्पणी की।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में थरूर ने दुबे की उस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा था कि स्थायी समिति के अध्यक्ष को सदस्यों के साथ एजेंडे पर चर्चा किए बिना कुछ भी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि दुबे ने उन पर समिति और स्पीकर की स्वीकृति के बिना अपनी राजनीति पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। थरूर ने कहा कि दुबे की टिप्पणियों ने न सिर्फ उनके पद की बल्कि उस संस्था की गरिमा भी गिराई है जो देश के लोगों की आकांक्षा का दर्पण है।
निशिकांत दुबे ने लगाया था पार्टी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप
इस बीच, समितियों के नियमों और कामकाज के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर एक ट्वीट टैग करते हुए दुबे ने बुधवार को लिखा, ‘सांसद के तौर पर पिछले 11 साल में मैंने न तो किसी नियम का उल्लंघन किया है और न ही किसी को उनकी पार्टियों के निजी प्रतिशोध के लिए उनके अधिकारों का उल्लंघन या दुरुपयोग करने दूंगा।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.