Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट रहे हिंदुस्तानी भाऊ का इंस्टाग्राम एकाउंट सस्पेंड, वीडियो से नफ़रत फैलाने का आरोप
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में अपने देसी अंदाज़ के लिए मशहूर हुए हिंदुस्तानी भाऊ यानि विकास फाटक का इंस्टाग्राम एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। भाऊ के एकाउंट को कविता कौशक समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने रिपोर्ट किया था। दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ के एक आपत्तिजनक वीडियो को सबसे पहले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस को टैग करके उन पर हिंसा भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
कुणाल के इस ट्वीट को एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक और फराह अली ख़ान समेत कई लोगों ने इसे रिपोर्ट किया था। कुणाल ने लिखा था- हिंसा के लिए उकसाना एक अपराध है। यह भीड़ को इकट्ठा किया जा रहा है और नफ़रत फैलाने की कोशिश है। यह बेहद चिंताजनक है। हिंसा भड़क सकती है। सिस्टम साइड में जैसी टिप्पणी संविधान का अपमान हैं। (वीडियो का कंटेंट बेहद आपत्तिजनक होने की वजह से हम उसे यहां नहीं दे रहे हैं)
फराह अली ख़ान ने कुणाल के वीडियो को रीट्वीट करके लिखा था- वीडियो में जो शख़्स है, वो एक्टर बनने का सपना देख रहा है। संजय दत्त की नकल करने की कोशिश करता है, लेकिन गुज्जु उच्चारण की वजह से कर नहीं पा रहा। इस लूज़र के लिए दो मिनट की शोहरत । उम्मीद है कि इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।
कविता कौशिक को शायद इस बात का इल्म नहीं था कि हिंदुस्तानी भाऊ बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके हैं। इसलिए उन्होंने फराह के ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा- अपने समाज को जानते हुए कहती हूं कि यह किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बनेगा और सेलिब्रेट किया जाएगा। अगर पहले ऐसा नहीं हुआ है।
बता दें कि बिग बॉस 13 में हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने देसी अंदाज़ से काफ़ी लोकप्रियता बटोरी। संजय दत्त को अपना आदर्श मानने वाले और हाव-भाव में उन्हें फॉलो करने वाले भाऊ मुख्य रूप से सोशल मीडिया में अपने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाये गये वीडियोज़ की वजह से चर्चा में आये थे, जिसके बाद बिग बॉस जैसे बड़े रिएलिटी शो में भाग लेने का मौक़ा मिला था। बिग बॉस के घर के कुछ सदस्यों से उनकी अच्छी बॉन्डिंग भी रही।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.