गोवा: CM प्रमोद सावंत ने कोरोना को मात दे चुके मरीजों से की मुलाकात, जागरुकता फैलाने का दिया संदेश
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कोरोना बीमारी से ठीक हुए मरीजों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने पर चर्चा की। सावंत ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया,’ मैं राज्यभर में COVID-19 से उबर चुके मरीजों से मिला और उनसे बातचीत की। उन्होंने मुझे बताया कि लोगों के दिमाग में वायरस है और समाज में अभी भी भेदभाव है। आने वाले दिनों में हम केवल कोशिश ही नहीं करेंगे बल्कि बीमारी को नियंत्रित करने के साथ इस भेदभाव को दूर करने का प्रयास करेंगे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, गोवा में 3,838 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं, जबकि 124 वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.