PM मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के 41वें जन्मदिन पर दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को उनके 41 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। पीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह राज्य को बदलने और अपने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए पथ-प्रदर्शक कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा,’ अरुणाचल प्रदेश के मेहनती मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वे अरुणाचल प्रदेश को बदलने और राज्य के युवाओं को
सशक्त बनाने के लिए पथ-प्रदर्शक कार्य कर रहे हैं। सर्वशक्तिमान उन्हें लोगों की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे’। बता दें कि जुलाई 2016 में 37 वर्षों में खांडू भारत के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार में पर्यटन, शहरी विकास और जल संसाधन मंत्री के रूप में कार्य किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.