कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक कल, पार्टी नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों के बीच फैसले की उम्मीद
नई दिल्ली। नेतृत्व के मुद्दे को लेकर चल रही बहस के बीच कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार (24 अगस्त) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे होगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यसमिति की बैठक होगी। इस अहम बैठक में कांग्रेस कार्य समिति(सीडब्ल्यूसी) के सभी स्थायी और विशेष सदस्यों को शामिल होने के लिए कहा गया है। बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के अलावा पार्टी के नेतृत्व को लेकर फैसला होने की उम्मीद है। इस दौरान देश के मौजूदा हालात के अलावा पार्टी नेतृत्व के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं। कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं। दो दिन पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस की ओर से भी कहा गया था कि पूरे देश के कार्यकर्ता राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं। जबकि राहुल इससे इनकार कर चुके हैं। वहीं, कई वरिष्ठ नेता लगातार स्थायी अध्यक्ष चुने जाने पर जोर दे रहे हैं।
कई कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र
सोमवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले कई कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। हालांकि, पार्टी ने कहा कि कांग्रेस की बैठक में वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि, पार्टी रे नेतृत्व का मुद्दा अभी भी सीडब्ल्यूसी के भीतर एक महत्वपूर्ण विषय बना हुआ है। सीडब्ल्यूसी में नेतृत्व परिवर्तन और चुनाव के मुद्दे पर नेताओं के एक समूह ने कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा। कांग्रेस से निष्कासित नेता संजय झा ने कहा है कि पार्टी के 100 नेताओं ने सोनिया गांधी को पार्टी में व्यापक परिवर्तन करने के लिए पत्र लिखा है।